Tuesday 12 March 2013

फेसबुक होता फेल ,तो मै होता मामूली इंजीनियर : मार्क जुकरबर्ग

लन्दन।फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में उद्यमियों और कम्प्यूटर हैकरों के सलाना सम्मेलन स्टार्टअप स्कूल में अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि अगर फेसबुक सफल नहीं होता तो शायद माइक्रोसॉफ्ट में एक मामूली इंजीनियर के पद पर काम कर रहा होता।फेसबुक का उपयोग दुनिया के एक अरब अधिक लोग कर रहे हैं।

एक समाचार पत्र के साथ साक्षात्कार के दौरान जुकरबर्ग ने कहा कि यदि उनका आईडिया असफल हो जाता,तो वह सिएटल चले जाते। स्टैनफोड्र्स मेमोरियल हॉल में 1,700 श्रोताओं के सामने बीते शनिवार को जुकरबर्ग ने प्रौद्योगिकी वेंचर कैपिटल वाई कम्बिनेटर के सह-संस्थापक पॉल ग्राहम को बताया,मैं अगर इंजीनियर की नौकरी कर रहा होता तो माइक्रोसॉफ्ट के प्रति मेरे मन में काफी अधिक 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...